Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने योगी सरकार पर किया तीखा हमला, जानिए क्या बोले

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने फतेहपुर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार और बीजेपी पर तीखे हमले किये । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने योगी सरकार पर किया तीखा हमला, जानिए क्या बोले

फतेहपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने जनपद में एक निजी कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार और बीजेपी पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने सरकार पर अनुचित, अनैतिक और असंवैधानिक तरीकों से जनता को परेशान करने का आरोप लगाया।  

सरकार की नीतियों पर सवाल
माता प्रसाद पांडे ने संभल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सुरंग और मंदिर खोजने में व्यस्त है, लेकिन बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और गरीबों के मुद्दों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य सामाजिक भाईचारे को खत्म करना है, जबकि संविधान सभी नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है।  

सामाजिक समरसता पर चिंता 
नेता विपक्ष ने बीजेपी पर समाज में विषमता बढ़ाने और सामाजिक समरसता को नष्ट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एजेंडे में जनता की वास्तविक समस्याओं का समाधान शामिल नहीं है।  

माता प्रसाद पांडे ने कहा,"सरकार की नीतियां जनता को जोड़ने के बजाय तोड़ने का काम कर रही हैं। बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है,"  

कार्यक्रम के दौरान माता प्रसाद पांडे ने सामाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की और जनता से संविधान और भाईचारे की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के संविधान को बचाना और सामाजिक समरसता को बनाए रखना आज सबसे बड़ी चुनौती है।   
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। माता प्रसाद पांडे ने सभी से बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की अपील की।

Exit mobile version