Site icon Hindi Dynamite News

International: फिजी में विनाशकारी तूफान के कारण एक की मौत, 2500 से अधिक लोग…

फिजी में उष्णकटिबंधीय तूफान सराय के कारण एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। फिजी के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दफ्तर ने बताया कि देशभर सराय के कारण 2500 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International: फिजी में विनाशकारी तूफान के कारण एक की मौत, 2500 से अधिक लोग…

सूवा: फिजी में उष्णकटिबंधीय तूफान सराय के कारण एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। फिजी के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दफ्तर ने बताया कि देशभर सराय के कारण 2500 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। आपदा प्रबंधन दफ्तर ने कहा एक 18 वर्षीय छात्र की शनिवार को अपराह्न में कदावू में बैदमुदामू नदी में डूबने से मौत हो गयी। वह दोस्तों के साथ तैर के दौरान नदी की तेज धारा में बह गया।

यह भी पढ़ें: International एक्शन में इजरायली वायुसेना, रॉकेट के जवाब में गाजा में बरसाए सैकड़ों बम

वहीं पेड़ गिरने के कारण राजधानी सूवा में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबक नैटसिरी प्रांत में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है, जबकि देशभर में 2,538 लोग 70 शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। देश के निचले इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। (वार्ता)

Exit mobile version