International: फिजी में विनाशकारी तूफान के कारण एक की मौत, 2500 से अधिक लोग…
फिजी में उष्णकटिबंधीय तूफान सराय के कारण एक 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। फिजी के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दफ्तर ने बताया कि देशभर सराय के कारण 2500 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।