महराजगंज: ठूठीबारी कस्बे में छापेमारी, हार्डवेयर की दुकान में नशीली दवाओं सहित 6 लाख कैश बरामद

महराजगंज जिले के ठूठीबारी कस्बे में तहसीलदार निचलौल की अगुवाई में हार्डवेयर की एक दुकान पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी है। जिसमें भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ छः लाख कैश बरामद हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 14 February 2024, 6:28 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): महराजगंज जिले के ठूठीबारी कस्बे में तहसीलदार निचलौल की अगुवाई में हार्डवेयेर की दुकान पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी है। जिसमें भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ छः लाख कैश बरामद हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंडो नेपाल बार्डर पर चल रहे नशीली दवा के कारोबार में एसएसबी इंटेलिजेंस की सूचना के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

बुधवार को प्रशासनिक टीम ने कस्बे के बीचों बीच अग्रहरी इंटर प्राईजेज में छापेमारी की। इस कार्यवाही के बाद कस्बे में हडकंप मच हुआ है।

खबर लिखे जाने तक प्रक्सिवान 9056 कैप्सूल, फेनार्गन,ऑनरेक्स सिरप 120 शीशी, डाईजीपाम 297 एम्पुल, प्रो मेथाजिन 300 एम्पुल, ब्रूफिन इंजेक्शन 300 एम्पुल दवाएं बरामद की गई है। फ़िलहाल आगे की जाँच जारी है। 

Published : 
  • 14 February 2024, 6:28 PM IST

Related News

No related posts found.