Site icon Hindi Dynamite News

Bhilwara: नागपंचमी पर नाग देवता ने भक्तों को दिए दर्शन, हर हर महादेव से गूंज उठा पूरा मंदिर

आज नागपंचमी के मौके पर मंदिरों में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। शिवभक्त भोले बाबा को दूध और जल चढ़ाते हैं। ऐसे में आज नागपंचमी के मौके पर खुद नागदेवता ने अपने भक्तों को दर्शन दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bhilwara: नागपंचमी पर नाग देवता ने भक्तों को दिए दर्शन, हर हर महादेव से गूंज उठा पूरा मंदिर

भीलवाड़ा: बदनोर कस्बे में रेवंत दरवाजे के पास मौजूद शिवमन्दिर में अचानक एक नाग देवता प्रकट हो गए हैं। जिसके बादे से वहां लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। 

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

बदनोर कस्बे में श्रावण माह के चलते शिवभक्तों श्रद्धा और उल्लास का माहौल बना हुआ है। आज नाग पंचमी का पर्व होने से आज का दिन विशेष महत्त्व रखता है। वहीं बदनोर कस्बे के रेवंत दरवाजे के पास मौजूद शिवमन्दिर में अचानक एक नाग देवता प्रकट होने से लोगों का मंदिर में ताता लगा हुआ है। मौके पर लोगों और महिलाओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी है लोग नागदेवता का दूर से ही दर्शन कर उन्हें दूध का सेवन का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गंगापुर: स्कूल में पर्यायवरण संरक्षण का कार्यक्रम किया गया आयोजित, बच्चों ने पौधारोपण कर लिए संकल्प

हर हर महादेव की आवाज से पूरा मंदिर गूंज उठा। मौके पंहुचे लोगों के नागदेवता के दर्शन के लिए सीमा बन्दी कर रस्सी लगा दी है। जिसके चलते नागदेवता के पास कोई नही पहुचें और दूर से ही नागदेवता के दर्शन कर सके।

Exit mobile version