महराजगंजः भारत-नेपाल सीमा पर जुटे दोनों देशों के अधिकारी, जानें पूरा अपडेट

सोनौली बॉर्डर (महाराजगंज) अंतरराष्ट्रीय कस्टम दिवस के अवसर पर दोनों देशों के अधिकारियों ने किया रन एंड वाॅक, दोनो देशों के व्यापार को बढ़ाने को लेकर सहमति बनी। पढें डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2024, 8:02 PM IST
google-preferred

सोनौली बॉर्डर (महाराजगंज) : महराजगंज में भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर अंतरराष्ट्रीय कस्टम दिवस के अवसर व्यापार को बढाने के साथ ही आयातक एवं निर्यातक को कस्टम के सभी नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य को लेकर रन एंड वाक का आयोजन किया गया, इसमें दोनों देशों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने दोनों देशों के अधिकारियों से जानी खास बातें। 
भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर अंतरराष्ट्रीय कस्टम दिवस  अवसर व्यापार को बढाने आयातक एवं निर्यातक को कस्टम की सभी नियमो की जानकारी देने के उद्देश्य को लेकर दोनों देशों के साथ मिल कर रन एंड वाक का आयोजन किया गया।

सोनौली कस्टम कार्यालय डिप्टी कमिश्नर वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय कस्टम दिवस के अवसर पर रन एंड वाक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कस्टम चीफ भैरहवा भन्सार नारद गौतम , एसडीएम नौतनवा मुकेश कुमार सिंह, झेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी, 22वी वाहिनी एसएसबी सहायक सेनानायक तपन कुमार, 66 वी वाहिनी राजीव तिवारी सहित अन्य के साथ विश्व कस्टम के नियमो अनुपालन हेतु रन एंड वाक का कस्टम द्वारा वॉल्यूम आफ ट्रेड बढ़ाने एक्सपोर्ट एवं इम्पोर्टर को सभी प्रकार नियमानुसार जानकारी दिया गया राजस्व को ज्यादा से जायदा फायदा हो और इसको बढ़ाने हेतु अंतराष्ट्रीय कस्टम दिवस के अवसर पर संकल्प लिया।

इस अवसर पर कस्टम अधिक्षक एसके पटेल, अरविंद कुमार, आलोक कुमार, वृजेश कुमार ,एनएम कुमार, जय निगम, इंस्पेक्टर कस्टम अनिल कुमार सिंह, अरविंद नेगी, आर सी मौर्या, जितेंद्र कुमार, आर एस चौहान, अभिषेक कुमार, एसओ सोनौली अभिषेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अनध कुमार, इंस्पेक्टर जयंत धोष , नरेंद्र कुमार, अभिनव कुमार श्रीवास्तव, गणेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
 

Published : 
  • 27 January 2024, 8:02 PM IST

Related News

No related posts found.