Odisha: बरगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर,भाई-बहन की मौत, जिंदगी से लड़ रही मां, जानिये पूरा मामला

ओडिशा के बारगढ़ जिले में रविवार को एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे भाई-बहन की मौत हो गई जबकि उनकी मां अस्पताल में उपचाराधीन है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 September 2023, 11:38 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा के बारगढ़ जिले में रविवार को एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे भाई-बहन की मौत हो गई जबकि उनकी मां अस्पताल में उपचाराधीन है।

यह घटना ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ पर सोहेला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मास्टरपाड़ा में हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमुदिनी साहू, उनके बेटे बंसीधर साहू और बेटी सुवर्णा महाजन ने अपने आवास पर कथित तौर पर जहर खा लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘परिवार के तीनों सदस्यों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और जहर खा लिया।’’

अधिकारी ने कहा कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि बंसीधर और सुवर्णा की मौत हो गई जबकि कुमुदनी उपचाराधीन हैं।

Published : 
  • 11 September 2023, 11:38 AM IST

Related News

No related posts found.