Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: बीजेपी कार्यकर्ता की बीजेडी समर्थकों के साथ झड़प में हुई मौत, जानिए पूरा मामला

ओडिशा के गंजम जिले में बीजू जनता दल और भगवा पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प में भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: बीजेपी कार्यकर्ता की बीजेडी समर्थकों के साथ झड़प में हुई मौत, जानिए पूरा मामला

ओडिशा: समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आपस में झड़प का एक मामला ओडिशा के गंजम जिले सामने आया है। जहां बीजू जनता दल (बीजेडी) और भगवा पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खल्लीकोट थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा सरनापुर गांव में बुधवार की रात चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर लगाने को लेकर हुए विवाद में झड़प हुई। 

प्रारंभिक जांच के अनुसार, झड़प एक उम्मीदवार के लिए प्रचार पोस्टर लगाने को लेकर हुई, लड़ाई में दोनों पक्षों ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया। घायल व्यक्तियों का फिलहाल सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

कथित तौर पर गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने खलीकोट विधानसभा सीट से बीजद उम्मीदवार और मौजूदा विधायक सूर्यमणि बैद्य के आवास के पास खड़े कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घटना के विरोध में उन्होंने थाने के पास सड़क भी जाम कर दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान इसी गांव के निवासी 28 वर्षिय दिलीप कुमार पाहाना के रूप में की गई है जिसने एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उसने बताया कि यह घटना बुधवार रात को खल्लीकोट थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा सरनापुर गांव में चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर लगाने को लेकर हुई है।

Exit mobile version