नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी वर्ष 2021 में JEE Main परीक्षा की डेट्स जारी कर दी हैं। बता दें की इस साल ये परीक्षा चार सेशंस में आयोजित की जाएगी।
इन एग्जाम में उम्मीदवार एक से अधिक बार शामिल हो सकते हैं। परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई के महीने में आयोजित की जाएंगी, जिसकी डेट्स भी जारी कर दी गई हैं। जारी की गई एग्जाम डेट्स अभी टेंटेटिव हैं और इनमें बदलाव भी संभव है। इस साल परीक्षा में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की जाएगी।
ये है डेटशीट
सेशन 1: 23, 24, 25 और 26 फरवरी 2021
सेशन 2: 15, 16, 17 और 18 मार्च 2021
सेशन 3: 27, 28, 29 और 30 अप्रैल 2021
सेशन 4: 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021

