एनएसयूआई ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए 10 सूत्रीय घोषणापत्र जारी किया

कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई ने 22 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए शनिवार को 10 सूत्रीय घोषणापत्र जारी किया, जिसमें मासिक धर्म की छुट्टी, हिंसा मुक्त परिसर और फीस वृद्धि पर रोक जैसे वादे शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 September 2023, 6:47 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  कांग्रेस से संबद्ध एनएसयूआई ने 22 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए शनिवार को 10 सूत्रीय घोषणापत्र जारी किया, जिसमें मासिक धर्म की छुट्टी, हिंसा मुक्त परिसर और फीस वृद्धि पर रोक जैसे वादे शामिल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घोषणापत्र में प्रति सेमेस्टर 12 दिन की मासिक धर्म छुट्टी, हिंसा मुक्त परिसर, शिकायत निवारण कक्ष, फीस में कोई वृद्धि नहीं, सभी के लिए छात्रावास, मुफ्त मेट्रो पास, 24 घंटे उपलब्धता वाला एक पुस्तकालय, परिसर में रेलवे आरक्षण काउंटर, सक्रिय प्लेसमेंट सेल, मुफ्त वाईफाई और बेहतर बुनियादी ढांचा जैसे मुद्दे शामिल हैं।

एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्राओं के सामने आने वाले मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक अलग घोषणापत्र अगले दो दिनों में पेश करेगा।

एनएसयूआई ने शुक्रवार के अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, जिसके तहत विधि अंतिम वर्ष के छात्र हितेश गुलिया को डूसू अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार बनाया है।

अभी दहिया को एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है। वह बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। एनएसयूआई की तरफ से 24 वर्षीय यक्षणा शर्मा सचिव पद की उम्मीदवार होंगी। वह ‘कैंपस लॉ सेंटर’ में विधि अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं।

शुभम कुमार चौधरी एनएसयूआई के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार होंगे। वह भी बौद्ध अध्ययन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं।

डूसू के चुनाव चार वर्ष के अंतराल के बाद 22 सितंबर को हो रहे हैं। इससे पहले 2019 में चुनाव हुए थे।

 

Published : 
  • 16 September 2023, 6:47 PM IST

Related News

No related posts found.