Site icon Hindi Dynamite News

अब इस तरह कम होगा एंटीबायोटिक का दुष्प्रभाव, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया तरीका खोजा है जिसमें एंटीबायोटिक में एक रक्षात्मक एंटीडोट मिलाया जाता है, ताकि दवा के असर को कम किये बिना उसके दुष्प्रभाव कम हो सकें। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब इस तरह कम होगा एंटीबायोटिक का दुष्प्रभाव, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

नयी दिल्ली: वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया तरीका खोजा है जिसमें एंटीबायोटिक में एक रक्षात्मक एंटीडोट मिलाया जाता है, ताकि दवा के असर को कम किये बिना उसके दुष्प्रभाव कम हो सकें।

‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में आंतों के सबसे सामान्य बैक्टीरिया पर 144 अलग-अलग एंटीबायोटिक के प्रभावों का विश्लेषण किया गया।

डेनमार्क के कोपनहेगन में 15 से 18 अप्रैल तक आयोजित इस वर्ष के ‘यूरोपियन कांग्रेस ऑफ क्लीनिकल माइक्रोबायलॉजी एंड इन्फेक्शस डिजीजेज’ (ईसीसीएमआईडी) में प्रस्तुत किये गये अनुसंधान में आंतों के बैक्टीरिया पर एंटीबायोटिक उपचार के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने पर नये सिरे से रोशनी डाली गयी है।

जर्मनी के बर्लिन में मैक्स-डेलब्रुक-सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर रिसर्च के उलरिक लोबर ने कहा, ‘‘वैज्ञानिकों ने एंटीबायोटिक के साथ एक रक्षात्मक एंटीडोट को मिलाने का नया तरीका खोजा है, ताकि दवा के प्रभाव को कम किये बिना आंतों के बैक्टीरिया को स्वास्थ्यप्रद बनाये रखने तथा एंटीबायोटिक के दुष्प्रभाव कम करने में मदद मिल सके।’’

Exit mobile version