Gorakhpur: गोरखपुर के टॉप-10 बदमाशों में शुमाऱ कुख्यात माफिया राकेश यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर समेत कई मामलों में वांछित और गोरखपुर के टॉप-10 बदमाशों में शुमाऱ माफिया राकेश यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुख्यात माफिया राकेश यादव ने किया सरेंडर (फाइल फोटो)
कुख्यात माफिया राकेश यादव ने किया सरेंडर (फाइल फोटो)


गोरखपुर: गैंगस्टर समेत लगभग 50 मामलों में वांछित और गोरखपुर के टॉप-10 बदमाशों में शुमाऱ माफिया राकेश यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस पिछले एक सप्ताह से माफिया राकेश यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, जिसके लिये छापेमारी भी की जा रही थी। पुलिस द्वारा शिकंजा कसे जाने से घबराये माफिया राकेश यादव ने शनिवार को चिलुआताल थाने के पुराने मामले में जमानत रद्द करवाकर जेएम प्रथम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

माफिया राकेश यादव हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा, मारपीट, धमकी, अवैध हथियार रखने समेत कई मामले दर्ज है। इस समय राकेश पर अलग-अलग मामलों में 50 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें पीपीगंज में गैंगस्टर समेत चार केस हैं।

इस माफिया की गिनती जिले के टॉप 10  बदमाशों और प्रदेश के 66 माफिया की सूची में भी शामिल है।

राकेश व उसके साथियों पर वर्ष 2019 में चिलुआताल थाने में हत्या की कोशिश, बलवा और मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मुकदमे में माफिया जमानत पर रिहा हुआ था। शनिवार की दोपहर राकेश यादव अपने साथियों संग कचहरी में पहुंचा और जमानत निरस्त कराकर आत्मसमर्पण कर दिया।

राकेश यादव और उसके भाइयों के खिलाफ संगठित गिरोह चलाने के आरोप में दो साल पहले गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपियों के मकान और संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई हुई थी।










संबंधित समाचार