Noida: उत्तर प्रदेश रेरा ने 1000 प्रवर्तकों पर लगाया जुर्माना, क्यूपीआर दाखिल न करने को लेकर की गई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (उप्र रेरा) ने 1000 से अधिक प्रवर्तकों पर उनकी परियोजनाओं के लिए जुर्माना लगाया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 November 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (उप्र रेरा) ने 1000 से अधिक प्रवर्तकों पर उनकी परियोजनाओं के लिए जुर्माना लगाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उप्र रेरा की त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट के अनुसार, रेरा ने उत्तर प्रदेश के 732 परियोजनाओं पर दो-दो लाख और 356 परियोजनाओं पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कुल 1088 परियोजनाओं पर 18.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

प्रर्वतकों पर यह कार्रवाई परियोजना की तिमाही प्रगति रिपोर्ट (क्यूपीआर) दाखिल न करने को लेकर की गई। उप्र रेरा ने आगाह किया कि अगर जुर्माना राशि तत्काल जमा नहीं की गई तो फिर ‘रिकवरी सर्टिफिकेट’ जारी कर वसूली की जाएगी।

उत्तर प्रदेश रेरा के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कहा, ‘‘ इस समय 3515 परियोजनाएं पंजीकृत हैं और इनमें से करीब 1400 का निर्माण पूरा हो चुका है। बाकी निर्माणाधीन हैं। बिल्डरों को परियोजना की तिमाही तथा वार्षिक प्रगति रिपोर्ट देनी जरूरी होती है, लेकिन ज्यादातर बिल्डर रिपोर्ट नहीं दे रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ 732 परियोजनाओं पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इन मामलों में बिल्डरों ने परियोजना पूरा करने व निर्माण के संबंध में लक्ष्य तय नहीं किए हैं। वहीं 356 परियोजनाओं के बिल्डरों ने क्यूपीआर को अद्यतन नहीं किया। इसलिए उन पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उप्र रेरा ने कुल 1088 परियोजनाओं पर 18.20 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।’’

No related posts found.