Jewar Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सफलतापूर्वक किया पहला उड़ान परीक्षण
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सफलतापूर्वक किया पहला उड़ान परीक्षण , 2025 में यहां से नियमित उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश : 9 दिसंबर, 2024 को उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIAL), जिसे आमतौर पर जेवर एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है, ने अपना पहला फ्लाइट वैलिडेशन टेस्ट सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस टेस्ट के साथ ही एयरपोर्ट के व्यावसायिक संचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा लिया गया है, जो कि अप्रैल 2025 में औपचारिक रूप से शुरू होने वाला है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur Flight: गोरखपुर को नए साल का तोहफा, इस शहर से सीधी उड़ान सेवा
एयरपोर्ट से संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की एक टेस्ट फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से उड़ान भरकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। इस उड़ान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा संबंधित सभी परीक्षणों को पूरा करना था। इसके बाद एयरपोर्ट को अब व्यावसायिक संचालन के लिए तैयार किया जाएगा। यह टेस्ट फ्लाइट आज सोमवार 9 दिसंबर दोपहर 1 से 2 बजे के बीच एयरपोर्ट पर लैंड हुई, जब इसकी सुरक्षा जांचों को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मंजूरी दे दी थी।
यह उड़ान दिल्ली से नोएडा तक लगभग दो घंटे तक आकाश में रही और पूरी यात्रा के दौरान पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच करीबी समन्वय स्थापित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस टेस्ट फ्लाइट में कोई यात्री नहीं था, केवल विमान का चालक दल मौजूद था।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गिरफ्तार
इस महत्वपूर्ण टेस्ट फ्लाइट ने एयरपोर्ट की 3.9 किमी लंबी रनवे की डिजाइन की पुष्टि की, जिसे स्विट्जरलैंड की जुरिख एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से खासतौर पर तैयार किया गया था। यह रनवे अत्याधुनिक तकनीकी मानकों पर आधारित है, जो विमान की सुरक्षित लैंडिंग और टेक-ऑफ को सुनिश्चित करेगा।
अब, इस उड़ान के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद, अधिकारी एयरपोर्ट को जल्द ही पूरी तरह से व्यावसायिक संचालन के लिए तैयार करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं, जो अप्रैल 2025 में शुरु हो जाएगा।