Site icon Hindi Dynamite News

Noida News: नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, प्राधिकरण ने बढ़ाईं आवंटन दरें

नोएडा प्राधिकरण की नई घोषणाओं के बाद शहर में रियल एस्टेट सेक्टर पर असर पड़ने की संभावना है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Noida News: नोएडा में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ महंगा, प्राधिकरण ने बढ़ाईं आवंटन दरें

नोएडा: नोएडा में संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अब ज्यादा धन खर्च करना होगा, क्योंकि शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत और औद्योगिक प्लॉटों की आवंटन दरों में 6 प्रतिशत की वृद्धि का फैसला लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वाणिज्यिक संपत्तियों की दरें यथावत रखी गई हैं। इससे पहले 12 जुलाई 2024 को भी प्राधिकरण ने दरों में बढ़ोतरी की थी।

9008 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव और प्राधिकरण चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 9008 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई।

बजट के प्रमुख प्रावधान

बोर्ड बैठक में अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों पर आधारित जीरो पीरियड पॉलिसी और सीबीआई-ईडी जांच के घेरे में आई स्पोर्ट्स सिटी परियोजना की स्टेटस रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच बनेगा नया एक्सप्रेसवे 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए यमुना पुश्ता के साथ एक नया 6-लेन एक्सप्रेसवे बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

प्रस्ताव के प्रमुख बिंदु

Exit mobile version