Noida: सोसायटी में टहल रही थी 75 साल की महिला, तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया,कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नोएडा थाना सेक्टर-113 में स्थित एक आवासीय सोसाइटी के परिसर में कथित तौर एक कार की चपेट में आने से 76 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: थाना सेक्टर-113 में स्थित एक आवासीय सोसाइटी के परिसर में कथित तौर एक कार की चपेट में आने से 76 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने कार चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंद्र ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 11 अक्टूबर को महागुन मॉडर्न सोसाइटी के अंदर पार्किंग से कार लेकर निकल रहे गौरव वालिया ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए वहां सैर कर रही एक बुजुर्ग महिला कृष्णा नारंग को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक महिला के परिजनों ने दो दिन तक कोई शिकायत नहीं दी। उन्होंने बताया कि बीती रात सोसाइटी के सुरक्षा सुपरवाइजर कौशल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक गौरव वालिया के खिलाफ एक मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के खेल मैदान में गिरने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला