हिंदी
वुमन्स डे के मौके पर नीता अंबानी ने देश की औरतों के लिए एक खास पहल की है। उन्होंने ‘हर-सर्कल’ एप को हिंदी में लॉन्च किया है। ये एप महिलाओं की मदद कैसे करेगा आइए जानते है डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपने 'हर-सर्कल' एप को हिंदी में लॉन्च किया है। 'हर-सर्कल' एप महिलाओं के लिए एक बेहद खास प्लटफॉर्म है, ये एप महिला सशक्तिकरण के लिए काम करता है। नीता अंबानी ने एक साल पहले इस एप को इंग्लिश में लॉन्च किया था। सिर्फ एक साल में इस एप ने 4.2 मिलियन लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है। इस एप को कोई भी गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलॉन्ड कर सकता है।
महिलाओं के लिए उभरता हुआ प्लेटफॉर्म
हिन्दी एप लॉन्च के मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि हर-सर्किल महिलाओं के लिए एक उभरता हुआ प्लेटफॉर्म है। ये एप सभी महिलाओं के लिए है चाहे वो किसी भी क्षेत्र की हो। मैं चाहती हूं कि हमारी पहुंच इसी तेजी से लगातार बढ़ती रहे। हम सबसे पहले हर-सर्कल को हिंदी में लॉन्च कर रहे हैं। हम मार्च 2022 में लाइव होंगे और मुझे उम्मीद है कि लोग इसको भी उतना ही प्यार देंगे, जितना अब तक अंग्रेजी प्लेटफॉर्म को दिया है।
मिलेंगे रोजगार के अवसर
नीता अंबानी ने बताया कि हर-सर्कल ने अपने पहले साल में एक बहुत बड़ा डिजिटल नेटवर्क बनाया है। जिसके इस्तेमाल से एप से जुड़ी सभी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। इसमें प्रोफेनल मेकअप आर्टिस्ट, फ़ूड स्टाइलिस्ट, फिटनेस ट्रेनर, डॉग ट्रेनर, रेडियो जॉकी जैसे कई करियर ऑपशन के बारे में बेहतरीन जानकारियां मौजूद हैं। इसके अलावा हर-सर्कल को करीब 30,000 रजिस्टर्ड उद्यमियों ने सपोर्ट दिया है।
महिलाओं को मिलेगी मेडिकल सर्विस
एप लॉन्च के मौके पर नीता अंबानी ने यह भी बताया कि हर-सर्कल से जुड़ी महिलाओं को सर एचएन रिलायंस अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों का नेटवर्क पर मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस, त्वचा की देखभाल, स्त्री रोग संबंधी चिंताओं से जुड़े परामर्श ले सकती है। ये एप संबंधित विशिष्टताओं पर 24 घंटे के भीतर मुफ्त स्वास्थ्य और चिकित्सा सलाह प्रदान करता है।
No related posts found.
No related posts found.