दिल्ली में नाइजीरियाई नागरिक ने की आत्महत्या की कोशिश, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक नाइजीरियाई नागरिक ने अपने माता-पिता की मौत की सूचना मिलने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नाइजीरियाई नागरिक ने आत्महत्या की कोशिश की
नाइजीरियाई नागरिक ने आत्महत्या की कोशिश की


नयी दिल्ली: दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक नाइजीरियाई नागरिक ने अपने माता-पिता की मौत की सूचना मिलने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

पुलिस ने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक दिनोजुओ (37) ने 18 मार्च को बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक इमारत की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि निहाल विहार थाने में घटना के संबंध में सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाइजीरियाई नागरिक को घायल अवस्था में पाया, जो राहगीरों से मदद मांग रहा था।

उन्होंने बताया कि दिनोजुओ को इलाज के लिए संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दिनोजुओ ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन्हें 18 मार्च को सूचना मिली की उनके माता और पिता की उनके पैतृक गांव में एक दुर्घटना में मौत हो गई।

डीसीपी ने बताया कि दिनोजुओ अवसाद में था और माता-पिता की मौत की सूचना मिलने के बाद और दुखी हो गया। इसलिए, उसने इमारत की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में नाइजीरियाई नागरिक के पड़ोसियों के बयान भी दर्ज किए गए। पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों ने दिनोजुओ के बयान की पुष्टि की।










संबंधित समाचार