भिंड और सेंधवा में एनआईए की छापेमारी, एक गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश के कुछ राज्यों में जारी अपनी कार्रवाई के तहत मध्य प्रदेश में दो स्थानों पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 17 May 2023, 5:36 PM IST
google-preferred

भोपाल: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश के कुछ राज्यों में जारी अपनी कार्रवाई के तहत मध्य प्रदेश में दो स्थानों पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि एनआईए आतंकवादियों, मादक पदार्थों के तस्करों और माफियाओं के बीच गठजोड़ से जुड़े मामलों में छह राज्यों में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में एनआईए की छापेमारी जारी है।

मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि एनआईए की टीम ने भिंड जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और सेंधवा शहर (बड़वानी जिले) में भी छापेमारी की।

उन्होंने अधिक विवरण दिये बिना बताया कि सेंधवा में दल ने उस जगह छापेमारी की है जहां सिकलीगर (समुदाय के सदस्य) रहते हैं।

कुछ राज्यों में सिकलीगर समुदाय के सदस्य सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर रहे हैं क्योंकि उनमें से एक वर्ग हथियारों के अवैध निर्माण और आपूर्ति में कथित तौर पर शामिल रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक, एनआईए ने पिछले साल तीन मामले दर्ज किए थे, जिनमें आरोप लगाया गया था कि आतंकवादी संगठन और विदेश में मौजूद उनके समर्थक लक्षित हत्याओं और हिंसक आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए भारत के उत्तरी राज्यों में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के रूप में काम कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह भी सामने आया था कि आतंकवादियों, नशीले पदार्थों के तस्करों और माफियाओं का नेटवर्क अवैध हथियारों तथा गोला-बारूद का निर्माण एवं आपूर्ति करने वाले एक व्यापक अंतरराज्यीय गिरोह के जरिये सीमा पार हथियारों, विस्फोटकों और आईईडी की तस्करी में शामिल है।

अधिकारियों के अनुसार, एनआईए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत विभिन्न आपराधिक गिरोहों के 19 सदस्यों, दो हथियार आपूर्तिकर्ताओं और नेटवर्क से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Published : 
  • 17 May 2023, 5:36 PM IST

Related News

No related posts found.