एनआईए ने कर्नाटक में पीएफआई से जुड़े 16 परिसरों पर की छापेमारी, जानिये पूरा अपडेट
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बुधवार सुबह राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों से संबंधित 16 परिसरों पर छापेमारी की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मंगलुरु: आतंकी वित्तपोषण से संबंधित जारी जांच के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार सुबह कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों से जुड़े 16 परिसरों पर छापेमारी की।
ये संपत्ति अब प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़े सदस्यों से संबंधित है। आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में कट्टरपंथी संगठन की मदद के लिए खाड़ी देशों से कर्नाटक को भेजे गए धन के बारे में मिली खुफिया सूचनाओं के आधार पर ये छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें |
एनआईए ने कर्नाटक में पीएफआई से संबंधित 16 परिसरों पर छापे मारे
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि मंगलुरु के साथ साथ बंतवाल, उप्पिनंगडी, वेनूर और बेलथांगडी में छापेमारी की गई। जिन परिसरों पर छापेमारी की गई उनमें कुछ मकान, दुकानें और एक अस्पताल शामिल है। धन हस्तांतरण से संबंधित डिजिटल साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एनआई ने 12 जुलाई, 2022 को बिहार में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमले की साजिश को लेकर प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ एक मामले सहित आतंकवाद-संबंधी गतिविधियों के लिए धन के स्रोत का पता लगाने के लिए मार्च के आखिर में मंगलुरु में छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक के जंगलों में लापता तकनीकी विशेषज्ञ को लेकर बड़ा अपडेट