Site icon Hindi Dynamite News

DN News इम्पैक्टः महराजगंज के रजिस्ट्रार से एआईजी ने मांगा स्पष्टीकरण, 3 दिनों के अंदर देना होगा जवाब

महराजगंज के रजिस्ट्री आफिस से रजिस्ट्रार के गायब रहने व संविदा कर्मी से आफिस के कार्य कराने के मामले में एआईजी स्टैंप ने खबर को संज्ञान में लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN News इम्पैक्टः महराजगंज के रजिस्ट्रार से एआईजी ने मांगा स्पष्टीकरण, 3 दिनों के अंदर देना होगा जवाब

महराजगंज: रजिस्ट्री आफिस पर सोमवार की सुबह डाइनामाइट न्यूज की टीम ने पड़ताल की थी।

पड़ताल  के दौरान 11 बजे तक रजिस्ट्रार आफिस नहीं पहुंचे थे जबकि संविदाकर्मी कैश काउंटर पर कैश गिन रहे थे।

इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर बड़ा एक्शन सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार असर यह रहा कि खबर चलने के बाद सहायक महानिरीक्षक निबंधक (एआईजी स्टैंप) मनोज कुमार ने रजिस्ट्रार कमलेश वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है।

एआईजी ने संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि खबर को संज्ञान लेते हुए हमने तीन दिनों के भीतर आख्या मांगी है। 

Exit mobile version