यूपी समेत देश भर में मादक पदार्थों की तस्करी करने के इस नये तरीके का भंडाफोड़, गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार

एनसीबी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में हफ्ते भर अभियान चलाकर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया और अलग-अलग राज्यों से कुल 130 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2023, 2:51 PM IST
google-preferred

इंदौर: स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने देश भर में कोरियर से गांजा भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके छत्तीसगढ़ निवासी सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अलग-अलग राज्यों से कुल 130 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। एनसीबी की इंदौर इकाई के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एनसीबी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में हफ्ते भर अभियान चलाकर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया और अलग-अलग राज्यों से कुल 130 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के अवैध बाजार में गांजे की इस खेप की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।

उन्होंने बताया कि गिरोह का छत्तीसगढ़ निवासी सरगना ओडिशा से गांजा मंगवाता था और इस मादक पदार्थ को कोरियर के जरिये देश के अलग-अलग राज्यों में पहुंचाया जाता था।

अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ एनसीबी की विस्तृत जांच जारी है।

No related posts found.