जापान दौरे पर गये केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे कुमामोटो जल आपूर्ति संचालन केंद्र देखने

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इन दिनों जापान दौरे पर हैं, जहां वे कुमामोटो में चल रही चतुर्थ एशिया पेसिफिक वाटर समिट में भाग ले रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 April 2022, 4:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आजकर जापान दौरे पर हैं, जहां वे कुमामोटो में चल रही चतुर्थ एशिया पेसिफिक वाटर समिट में भाग ले रहे हैं। रविवार को अपने इस दौरे के बीच गजेंद्र सिंह शेखावत कुमामोटो जल आपूर्ति संचालन केंद्र देखने पहुंचे। उन्होंने कुमामोटो जल आपूर्ति संचालन केंद्र को इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया।

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इंजीनियरिंग के चमत्कार समेत अत्याधुनिक तकनीक से कामकाज को समझने के लिए कुमामोटो जल आपूर्ति संचालन केंद्र और अन्य संबंधित सुविधाओं का दौरा किया और इनकी तारीफ की। गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक ट्विट करके इसकी जानकारी दी। 

बता दें कि भारत की ओर से केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चतुर्थ एशिया पेसिफिक वाटर समिट में भागीदारी कर रहे हैं। इस दौरे से पहले शेखावत ने कहा कि वैश्विक सम्मेलन में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की जल शक्ति में वृद्धि का विवरण रखने के प्रति उत्साहित हूं। 

केंद्रीय मंत्री इस समिट में भाग लेने के लिये शनिवार को कुमामोटो पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं वैश्विक नेताओं को बताऊंगा कि कैसे भारत ने जल संरक्षण, संवर्धन और वितरण के नए आयाम स्थापित किए हैं और कैसे भौगोलिक विशालता तथा विविधता के बावजूद अंतिम कतार के अंतिम व्यक्ति तक पानी पहुंचाया जा रहा है।

Published : 
  • 24 April 2022, 4:38 PM IST

Related News

No related posts found.