Covid-19 in India: देश में कोरोना संक्रमण जारी, जानिये कितने मामले आये सामने

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर 30 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही,इस महामारी में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 525077 तक पहुंच गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोरोना वायरस संक्रमण  जारी (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस संक्रमण जारी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर 30 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही, इस महामारी में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 525077 तक पहुंच गई है।

इसके अलावा, बीते 24 घंटे में 14,506 नये मामले भी सामने आए और अब कुल मामलों की संख्या 99,602 तक पहुंच गई है। इस बीच हालांकि, 11574 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। इनके साथ ही कुल ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा 42808666 तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें | COVID-19: देश में 2000 के पास पहुँचे कोरोना के नये मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 197.46 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं।इन नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.23 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.56 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर दर्ज हुयी है।देश में बीते 24 घंटे में 433659 कोविड परीक्षण किए गये हैं और इसी के साथ अब तक 86.19 करोड़ कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं।

केरल में कोरोना वायरस के 167 सक्रिय मामले बढ़कर 28086 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2814 बढ़कर 6532201 हो गयी है, जबकि इसी दौरान 12 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69976 दर्ज हुयी है।महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 89 घटकर 25481 रह गई है जबकि 3566 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7795121 तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें | नहीं थम रहा कोरोना वायरस के कहर के साथ हाहाकार

मृतकों का आंकड़ा 147915 है।कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 630 बढ़कर 4918 हो गयी है तथा 337 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3921387 तक पहुंच गया है।

मृतकों का आंकड़ा 40115 है।दिल्ली में सक्रिय मामले 71 घटकर 4482 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 941 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1902158 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26260 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार