Site icon Hindi Dynamite News

रुझानों पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू- ‘बुरे दिन जाने वाले हैं राहुल गांधी आने वाले हैं’

पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू विधानसभा चुनाव के आ रहे परिणामों पर कहा है बुरे दिन जाने वाले हैं राहुल गांधी आने वाले हैं'। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रुझानों पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू- ‘बुरे दिन जाने वाले हैं राहुल गांधी आने वाले हैं’

नई दिल्ली: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बड़ी बढ़त पर पार्टी नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।  कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा- राहुल भाई पहले से ही सबको साथ लेकर चलते हैं। वह इंसानियत की मूरत हैं।  जो हाथ भारत की तकदीर को अपने हाथों में लेने वाले हैं, वो बड़े मजबूत हैं। और बीजेपी का नया नाम जीटीयू (गिरे तो टांग ऊपर)। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के आसार

 

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट बोले-जनता ने दे दिया आशीर्वाद.. राजस्थान में बन रही कांग्रेस की सरकार 

सिद्धू ने कहा  चुनावों से साफ हो गया है कि अब जनता बीजेपी के खोखले वादों से परेशान हो चुकी है और राहुल गांधी बड़े नेता बन कर उभरे हैं।  2019 के चुनावों में हम उनको लाल किले पर देखते हैं।  उनका कहना है कि अब बुरे दिन जा रहे हैं और अच्छे दिन आएंगे।  आसमान जितना ऊंचा हो गया हमारा भाई राहुल।  हम तो सिपाही हैं।  हम तो उन्हीं के नाम पर जीते हैं।  वह हमारी जड़ हैं। 

 

 

 

Exit mobile version