नेपाल की राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत

डीएन संवाददाता

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारी का स्वागत किया।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारी का स्वागत किया
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारी का स्वागत किया


नई दिल्ली: नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। 

यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर, मोदी ने कहा बांग्लादेश से दोस्ती का नया अध्याय शुरू

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारी का स्वागत किया। उसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने उनके औपचारिक स्वागत की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, "एक करीबी पड़ोसी का विशेष सम्मान।"

इसके बाद भंडारी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साइन हुए 6 एमओयू, आतंकवाद के मुद्दे पर भी ही हुई बातचीत

यह भी पढ़ें: भारत में अब सभी नेता सिर्फ हिन्दी में भाषण देंगे, राष्ट्रपति ने संसदीय समिति की सिफारिशों को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली मंगलवार को भंडारी से मुलाकात करेंगे।

नेपाल राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी

साथ ही, भंडारी राष्ट्रपति मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगी और उनके द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी।

भंडारी अपने भारतीय समकक्ष प्रणब मुखर्जी के आमंत्रण पर सोमवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची थीं।

राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से यह भंडारी का पहला आधिकारिक भारत दौरा है।

भंडारी के साथ 33 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल है, जिसमें विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात और शांति व पुननिर्माण मंत्री सीता देवी यादव, पांच महिला सांसद और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। (आईएएनएस)










संबंधित समाचार