महराजगंज: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, तार गिरने से कई लोग घायल

बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, जिससे आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना होती रहती है। जिसमें कई लोगों अपनी जान गवां देते हैं, लेकिन इससे ना प्रशासन को फर्क पड़ता है ना ही सरकार। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2019, 4:27 PM IST

महराजगंज: बिजली विभाग के कर्मचारियों को समाचार के माध्यम से सभी कमियों के बारे में बताया गया लेकिन उसके बावजूद इन लोगों पर कोई असर नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण एक बार फिर से एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..

नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खैरहवा जंगल में 11000 वोल्टेज के तार टूटकर कर गिर जाने से गांव में बिजली उतर गई। जिसमें राम सूरत मौर्य की बहू चपेट में आ गई है और इसके अलावा गांव के कई लोग घायल हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों को समाचार के माध्यम से विद्युत विभाग की इन सभी कमियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन उसके बावजूद इन लोगों ने कोई कदम नहीं उठाया और एक बार फिर से एक बड़ी घटना हो गई। 

यह भी पढ़ें: दुर्दांत डकैत ददुआ पर बनेगी फिल्म, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अमिताभ यश का रोल निभायेंगे शाहरुख खान

प्रतीकात्मक फोटो

ठूठीबारी हैंडिल पर ओसीबी लगा हुआ है वह भी बिल्कुल खराब पड़ा हुआ है। बिजली विभाग के लाइनमैन जेई से लिखित रूप से ओसीबी के विषय में शिकायत करने के बाद भी किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। जिसके चलते आए दिन क्षेत्रों में कभी पशु तो कभी आदमी बिजली की चपेट में आ जा रहे हैं। आखिर कब तक सुधरेगा बिजली विभाग? जब तक बिजली विभाग नहीं सुधरेगा तब तक आए दिन लोग आते रहेंगे करंट के चपेट में।

Published : 
  • 12 July 2019, 4:27 PM IST