NEET Result 2020: NTA आज जारी हो सकते हैं नीट परीक्षा के नतीजे, यहां चेक करें रिजल्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET 2020) के नतीजे आज घोषित कर सकती हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट के जरिये आप भी परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2020, 10:06 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET 2020) के नतीजे आज दोपहर बाद घोषित हो सकते हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कोरोना महामारी के कारण वंचित छात्रों को परीक्षा दिये जाने की मांग को लेकर एक याचिका भी लंबित है। इस याचिका पर अदालत का फैसला आने के बाद नीट के नतीजों की तिथि साफ हो सकती है। 

गौरतलब है कि इस साल कोरोमा महामारी के चलते नीट टेस्ट को करवाने और न करवाने को लेकर खासा विवाद हुआ था। केंद्र सरकार ने आखिरकार अभूतपूर्व व्यस्थाओं के देश के 3,800 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कराया।

NTA द्वारा यदि आज NEET रिजल्ट 2020 जारी किया जाता हैं तो आप अपने स्कोर को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट: ntaneet.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। 

कोविड-19 महामारी के बीच इश साल 13 सिंतबर को NEET 2020 परीक्षा देश भर में आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में इस साल कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

ध्यान रहे कि NEET UG की आंसर की एनटीए द्वारा 26 सितंबर को जारी की गई थी।