NEET Result 2020: NTA आज कर रहा है नीट परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट

डीएन ब्यूरो

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET 2020) के नतीजे घोषित किये जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट के जरिये भी नीट के नतीजे चेक किये जा सकते हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET 2020) के नतीजे घोषित किये जाने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी के कारण वंचित छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका दिये जाने के बाद फैसले के बाद अब नीट के नतीजे आज घोषित किये जायेंगे। 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज नीट के नतीजे घोषित करने की घोषणा की है और सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी है।

इस परीक्षा का रिजल्ट पहले 12 अक्टूबर को घोष‍त किया जाना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोविड-19 महामारी के कारण वंचित छात्रों के लिये भी परीक्षा आयोजित किये जाने के बाद आज 16 अक्टूबर को नीट के नतीजे घोषित करने की घोषणा की गयी है।

NTA द्वारा आज NEET रिजल्ट 2020 में आप अपने स्कोर को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट: ntaneet.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। 
ध्यान रहे कि NEET UG की आंसर की एनटीए द्वारा 26 सितंबर को जारी की गई थी।

गौरतलब है कि इस साल कोरोमा महामारी के चलते नीट टेस्ट को करवाने और न करवाने को लेकर खासा विवाद हुआ था। केंद्र सरकार ने आखिरकार अभूतपूर्व व्यस्थाओं के देश के 3,800 परीक्षा केंद्रों पर 13 सिंतबर को  इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कराया। लेकिन महामारी के चलते 13 सिंतबर को आयोजित परीक्षा में कुछ छात्र शामिल नहीं हो सके। ऐसे वंचित छात्रों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गयी।
 










संबंधित समाचार