राकांपा विधायक रोहित पवार युवाओं की समस्याओं को लेकर पुणे से नागपुर तक पैदल मार्च करेंगे
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक रोहित पवार ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में युवाओं की समस्याओं को सामने लाने के लिए पुणे से नागपुर तक ‘युवा संघर्ष यात्रा’ निकालेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक रोहित पवार ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में युवाओं की समस्याओं को सामने लाने के लिए पुणे से नागपुर तक ‘युवा संघर्ष यात्रा’ निकालेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कर्जत जामखेड विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले रोहित पवार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पैदल मार्च 24 अक्टूबर को शुरू होगा और 800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए 13 जिलों से होकर गुजरेगा तथा शीतकालीन सत्र के दौरान नागपुर में समाप्त होगा।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: राकांपा में दरार और सियासी उलटफेर पर शरद पवार के MLA पोते का बड़ा खुलासा, जानिये क्या कहा
उन्होंने कहा, ‘‘देश में युवाओं के सामने आने वाले कई मुद्दों को देखने के बाद, चाहे वह संविदा भर्ती से संबंधित हो या विभिन्न सिविल सेवा परीक्षाओं से संबंधित हो, मैं बेचैन हो गया और पवार साहब (राकांपा प्रमुख शरद पवार) से मार्गदर्शन मांगा। हमने अब पुणे से नागपुर तक ‘युवा संघर्ष यात्रा’ निकालने का फैसला किया है।’’
राकांपा विधायक ने कहा कि यात्रा के दौरान राज्य सरकार से इसके विभागों में संविदा भर्ती पर सरकारी आदेश (जीआर) को रद्द करने, तलाठी भर्ती के दौरान उम्मीदवारों से लिए गए 1,000 रुपये वापस करने समेत युवाओं से जुड़ी अन्य मांगों को उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
घर वापसीः 19 साल बाद कांग्रेस में लौटे तारिक अनवर,राहुल गांधी ने किया स्वागत
उन्होंने कहा, ‘‘हम यात्रा के मार्ग में युवाओं के साथ संवाद करेंगे, उनकी मांगों को दर्ज करेंगे और इन्हें नागपुर में राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे।’’