अब ऑनलाइन खरीदें एनसीईआरटी की किताबें

डीएन संवाददाता

एनसीईआरटी ने बुधवार को पाठ्य पुस्तकों की खरीद के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल का शुरु किया। इस पोर्टल के जरिए आप घर बैठे ही एनसीईआरटी की किताबों को खरीद सकते हैं।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: एनसीईआरटी की किताबें खरीदने के लिए अब आपको दुकानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। एनसीईआरटी ने बुधवार को पाठ्य पुस्तकों की खरीद के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल का शुरु किया। इस पोर्टल के जरिए आप घर बैठे ही एनसीईआरटी की किताबों को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें | यूपी बोर्ड के स्कूलों में अगले सत्र से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम

एनसीईआरटी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह पोर्टल पूरे देश में एनसीईआरटी की किताबों के बेहतर वितरण को सुनिश्चित करेगा और उनकी उपलब्धता को लेकर स्कूलों तथा अभिभावकों की आशंकाओं का निदान करेगा।

यह भी पढ़ें | NCERT न्यू गाइडलाइंस: प्री स्कूल में बच्चों की लिखित या मौखिक परीक्षा नहीं होनी चाहिए

साथ ही अधिकारी ने कहा कि जल्द ही कोई भी हमारी वेबसाइट http://www.ncertbooks.ncert.gov.in पर लॉगिन कर किताबों का ऑर्डर कर सकता है। पुस्तकें डाक शुल्क पर पहुंचा दी जाएंगी। 2018-19 सेशन के लिए 8 सितंबर तक ही पोर्टल पर ऑर्डर स्वीकार होंगे।










संबंधित समाचार