अब ऑनलाइन खरीदें एनसीईआरटी की किताबें

एनसीईआरटी ने बुधवार को पाठ्य पुस्तकों की खरीद के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल का शुरु किया। इस पोर्टल के जरिए आप घर बैठे ही एनसीईआरटी की किताबों को खरीद सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2017, 2:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: एनसीईआरटी की किताबें खरीदने के लिए अब आपको दुकानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। एनसीईआरटी ने बुधवार को पाठ्य पुस्तकों की खरीद के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल का शुरु किया। इस पोर्टल के जरिए आप घर बैठे ही एनसीईआरटी की किताबों को खरीद सकते हैं।

एनसीईआरटी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि यह पोर्टल पूरे देश में एनसीईआरटी की किताबों के बेहतर वितरण को सुनिश्चित करेगा और उनकी उपलब्धता को लेकर स्कूलों तथा अभिभावकों की आशंकाओं का निदान करेगा।

साथ ही अधिकारी ने कहा कि जल्द ही कोई भी हमारी वेबसाइट http://www.ncertbooks.ncert.gov.in पर लॉगिन कर किताबों का ऑर्डर कर सकता है। पुस्तकें डाक शुल्क पर पहुंचा दी जाएंगी। 2018-19 सेशन के लिए 8 सितंबर तक ही पोर्टल पर ऑर्डर स्वीकार होंगे।

No related posts found.