Chhattisgarh: नक्सलियो की साजिश नाकाम, 10 किलो वाले को किया बम निष्क्रिय

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोबरा 206 बटालियन की कंपनी ने आज एलमागुन्डा और मिनपा के बीच एक आईईडी बम बरामद कर निष्क्रिय करके नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश को विफल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 November 2022, 7:12 PM IST
google-preferred

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोबरा 206 बटालियन की कंपनी ने आज एलमागुन्डा और मिनपा के बीच एक आईईडी बम बरामद कर निष्क्रिय करके नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश को विफल किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कमांडेंट लव कुमार पीएमजी के निर्देशन में सौरभ सिंह यादव के नेतृत्व में कोबरा 206 बटालियन की कंपनिया सुबह सर्चिंग पर निकली थी।

नक्सलियो द्वारा लगाई गयी आईईडी को निष्क्रिय किया गया।

कोबरा 206 द्वारा नक्सलियों पर लगातार कडे प्रहार किये जा रहे हैं। सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने उद्देश्य से लगाए गए आईईडी बम को निष्क्रिय कर नक्सलियो के मांशुबो को किया विफल किया। (वार्ता)

Published : 
  • 7 November 2022, 7:12 PM IST

Related News

No related posts found.