Chhattisgarh: नक्सलियो की साजिश नाकाम, 10 किलो वाले को किया बम निष्क्रिय

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोबरा 206 बटालियन की कंपनी ने आज एलमागुन्डा और मिनपा के बीच एक आईईडी बम बरामद कर निष्क्रिय करके नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश को विफल किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नक्सलियो की साजिश नाकाम
नक्सलियो की साजिश नाकाम


सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कोबरा 206 बटालियन की कंपनी ने आज एलमागुन्डा और मिनपा के बीच एक आईईडी बम बरामद कर निष्क्रिय करके नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के खिलाफ रची गई बड़ी साजिश को विफल किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कमांडेंट लव कुमार पीएमजी के निर्देशन में सौरभ सिंह यादव के नेतृत्व में कोबरा 206 बटालियन की कंपनिया सुबह सर्चिंग पर निकली थी।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन नक्सलियों और सीआरपीएफ टीम के बीच मुठभेड़, जानिये ये अपडेट

नक्सलियो द्वारा लगाई गयी आईईडी को निष्क्रिय किया गया।

कोबरा 206 द्वारा नक्सलियों पर लगातार कडे प्रहार किये जा रहे हैं। सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने उद्देश्य से लगाए गए आईईडी बम को निष्क्रिय कर नक्सलियो के मांशुबो को किया विफल किया। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | Naxalites: इस अनोखे अभियान से प्रभावित होकर दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण










संबंधित समाचार