Navratri Special 2025: नवरात्रि के सातवें दिन जरूर पहनें इस रंग का कपड़ा, मातारानी हो जाएगी खुश

डीएन ब्यूरो

कल नवरात्रि का सातवां दिन है, जिसमें मां दुर्गा के सातवें स्वरूपों को पूजा जाएगा। ऐसे में कौन से रंग का कपड़ा पहनें, जिससे मातारानी प्रसन्न हो जाएगी। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मां कालरात्रि का प्रिय रंग
मां कालरात्रि का प्रिय रंग


नई दिल्लीः कल यानी 4 अप्रैल को नवरात्रि का सातवां दिन है, जो मां कालरात्रि को समर्पित है। इस खास दिन में मां कालरात्रि की पूजा की जाती है और उनका मनपसंद भोग चढ़ाया जाता है। मां कालरात्रि को दुश्मनों के नाश के रूप में पूजा जाता है। 

हिंदू धर्म के अनुसार, मां कालरात्रि की पूजा करने से घर में मौजूद सभी दोष खत्म हो जाते हैं और सुख-समृद्धि का वास वापस आ जाता है। यदि आपका जीवन कष्ट भरा है तो कल मां कालरात्रि को पूजा जरूर करें और उन्हें प्रसन्न करें। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए आपको उनके प्रिय रंग के कपड़े पहनने होंगे। 

यह भी पढ़ें | Navratri Day 7: कालरात्रि माता की पूजा की मुख्य वस्तुएं और प्रसिद्ध मंदिर

मां कालरात्रि का प्रिय रंग 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यदि आप आज के दिन मां कालरात्रि के पसंददीदा रंग का कपड़ा पहनते हैं, तो वह काफी प्रसन्न हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मां कालरात्रि का प्रिय रंग हरा है। ऐसे में अगर आप आज के दिन हंरे रंग का कोई सा भी कपड़ा पहनते हैं तो मां का आशीर्वाद मिल सकता है। 

आइए फिर आपको बताते हैं कि ऐसे में महिला और पुरुष को क्या आउफिट पहना चाहिए, जिसमें वह सुंदर और स्मार्ट लगे। 

यह भी पढ़ें | Balrampur: आदिशक्ति देवी पाटन में लगा श्रद्धालुओं का तांता

महिला के लिए बेस्ट आउटफिट 
हरे रंग की साड़ीः साड़ी भारतीय संस्कृति की पहचान है और अगर हरे रंग की साड़ी पहनते हैं यह काफी शुभ माना जाता है। यदि आप पतली और लंबी है तो साड़ी जरूर पहनें। हरे रंग में बहुत सारी साड़ी उपलब्ध हैं, जिसमें लेटेस्ट डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। 
हरे रंगा का सूटः यदि आप साड़ी में कंफर्टेबल नहीं है तो आप सूट पहन सकते हैं। वहीं अगर आपका शरीर हेल्दी है तो सूट आप पर खूब जचेगा। आपने टीवी सीरीज से लेकर मूवी तक सब में देखा होगा कि जो एक्ट्रेस थोड़ी हेल्दी होती है वह ज्यादा सूट पहने नज़र आती है। 

पुरुषों के लिए बसेट् आउटफिट 
हरे रंग का कुर्ता पायजामाः
पूजा फंक्शन हो या अन्य कोई त्योहार पुरुषों के लिए आउटफिट के ऑप्शन काफी कम होते हैं। यदि आपके पास हरे रंग का कुर्ता है तो आप उसे कैरी कर सकते हैं। कुर्ते के साथ हमेश चूड़ीदार पायजामा अच्छा लगता है और दूसरा जो पेंट शेप का पायजामा। 
हरें रंग की शर्टः यदि आपके पास हरे रंग का कोई आउटफिट नहीं है और खरीदने का सोच रहे हैं तो आप हरे रंग का शर्ट भी पहन सकते हैं। यह आपके डेली पहने के भी काम आ जाएगी। शर्ट को आप जीन्स व धोती दोनों के साथ कैरी कर सकते हैं। 










संबंधित समाचार