Site icon Hindi Dynamite News

Nagaland By Election: एनडीपीपी उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक ने तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीता

नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक ने रविवार को मोन जिले की तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में विजय प्राप्त की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nagaland By Election: एनडीपीपी उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक ने तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीता

कोहिमा: नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक ने रविवार को मोन जिले की तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में विजय प्राप्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार वांग्लेम कोन्याक को 5,333 मतों के अंतर से हराया।

उन्होंने बताया कि एनडीपीपी को इस सीट पर 10,053 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 4,720 मत मिले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार उपचुनाव के लिए सात नवंबर को 96.25 प्रतिशत मतदान हुआ था।

एनडीपीपी के विधायक नोके वांगनाओ का 28 अगस्त को निधन होने के बाद तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था।

इस उपचुनाव में केवल दो उम्मीदवार खड़े हुए थे। वांगपांग कोन्याक एनडीपीपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस के संयुक्त उम्मीदवार थे।

Exit mobile version