मुजफ्फरनगर में दलितों का हिंसक प्रदर्शन, फायरिंग में एक की मौत, एटीएम और दुकानों में तोड़फोड़
SC/ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ शहर कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ के साथ हिंसक घटनायें सामने आयी है। भारत बंद के दौरान एक वियक्ति की मौत हो गयी, वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद यहां तनाव का माहौल पैदा हो गया है।
मुजफ्फरनगर: SC/ST एक्ट में संशोधन के खिलाफ नई मंडी थाने में कई जगहों पर दलितों का भारत बंद काफी हिंसात्मक हो गया। शबर में कई आगजनी और तोड़फोड़ के साथ ही दुकानों में लूटपाट की गयी। की। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद यहां तनाव का माहौल पैदा हो गया है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने पीएनबी के एटीएम में भी तोड़फोड़ की। दहशत के कारण बाजार बंद कर दिए गए है। दलितों के इस आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में एक व्क्ति के मारे जाने की खबर है।
यह भी पढ़ें |
यूपी के कासगंज में फिर भड़की हिंसा, आगजनी- तोड़फोड़, पुलिस उपद्रवियों को काबू करने में नाकाम
शहर के नयी मंडी में थाने पर भी उपद्रवियों द्वारा जमकर पथराव किया गया। प्रभारी निरीक्षक हरसरन शर्मा की आवास में खड़ी कार को भी आग के हवाले कर दिया गया। थाने में जमकर तोड़फोड़ की गयी। कई दुकानों व न्यूज़ चैनल के दफ्तर को भी तहस नहस कर दिया गया। टाउनहॉल के सामने भी दुकानों पर उपद्रवियों ने पथराव किया साथ ही रेलवे स्टेशन पर हंगामा किया। पुलिस ने हालत को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया।
इसी दौरान यहां फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का शव जिला अस्पताल लाया गया है, जबकि एक व्यक्ति बेहद गंभीर है। मृतक का नाम अमरीश निवासी गादला, थाना भोपा है। जबकि रेलवे के कर्मचारी प्रताप की कमर में भी गोली लगी है, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि अभी प्रशासन ने किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें |
Agnipath Scheme Protes: अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार समेत इन राज्यों में प्रदर्शन, आगजनी और तोड़फोड़ जारी