Site icon Hindi Dynamite News

Murder in Delhi: प्रेम प्रसंग में 21 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली में प्रेम प्रसंग के एक मामले में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। अचानक युवक को पेट में दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Murder in Delhi: प्रेम प्रसंग में 21 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी (Jagatpuri) इलाके में 21 साल के युवक अर्पित (Arpit) उर्फ (गोलू) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को इस मामले की जानकारी दी। 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्पित की पिटाई उसकी प्रेमिका के भाई और उसके कुछ साथियों ने की थी। पुलिस (Police) ने इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें लड़की का भाई भी शामिल है। 

जानें पूरा मामला 

दरअसल शुक्रवार (Friday) को अर्पित को शाहदरा के पास करीब 6-7 लोगों ने पीटा था। अर्पित को गंभीर चोटें आई थीं और उसे हेडगेवार अस्पताल (Hedgewar Hospital) ले जाया गया था। वहां शुरुआती उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। रात को करीब 4 बजे अर्पित (Arpit) को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई और उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने 3 आरोपी को किया गिरफ्तार 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अर्पित के जीजा, जो झगड़े के वक्त मौके पर मौजूद थे, उनकी शिकायत पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।  पुलिस ने ध्रुव, निशु और रविंद्र कुमार रजक को इस मामले में गिरफ्तार किया है, जबकि अमन, राघव और अंकित की तलाश जारी है। 

क्यों किया था हमला ?

पुलिस जांच में सामने आया, अर्पित को इसलिए पीटा गया क्योंकि वह ध्रुव की बहन से बातचीत करता था, जो ध्रुव को पसंद नहीं था। इस विवाद के चलते ध्रुव और उसके साथियों ने अर्पित पर हमला किया था। 

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में और भी साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम का पता लगाया जा सके। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version