Murder in Bahraich: पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने की खुदकुशी, दोनों के बीच हुआ था विवाद

बहराइच जिले के नानपारा कस्बे में एक ई—रिक्शा चालक ने रस्सी से गला कसकर और लोहे की छड़ से वार करके अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर स्वयं फांसी लगा ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2023, 5:18 PM IST
google-preferred

बहराइच: बहराइच जिले के नानपारा कस्बे में एक ई—रिक्शा चालक ने रस्सी से गला कसकर और लोहे की छड़ से वार करके अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर स्वयं फांसी लगा ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश के हमीरपुर जिले का निवासी धीरज (30) बहराइच के नानपारा कस्बे की नई बस्ती मोहल्ले में स्थित अपनी ससुराल में रहकर ई रिक्शा चलाता था।

उन्होंने बताया कि 23 , 24 अक्टूबर की दरम्यानी रात पति और पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। रात करीब दो बजे धीरज ने रस्सी से गला दबाकर और लोहे की छड़ से आरती पर हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाद में धीरज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

धीरज और आरती की चार साल की बेटी और छह साल का बेटा है।

त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No related posts found.