Shreyas Iyer का तूफानी शतक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मैच में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक ठोकते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा ठोक दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 21 December 2024, 5:24 PM IST
google-preferred

मुंबई: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के पहले ही मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया। अय्यर ने  कर्नाटक के खिलाफ 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए महज 55 गेंद पर नाबाद 114 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को 382/4 के स्कोर तक पहुंचाया। 

श्रेयस ने फिर अपनी दावेदारी पेश की

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अय्यर ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 10 गगनचुंबी छक्के लगाए और टीम इंडिया की वनडे क्रिकेट टीम में मिडिल ऑर्डर पर अपने दावेदारी पेश की। श्रेयस ने पहले 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 19 गेंदों पर शतक जड़ते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। 

अय्यर ने कर्नाटक के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए 207.27 की स्ट्राइक रेट से अपना 13वां लिस्ट ए शतक जड़ा। श्रेयस को शिवम दुबे (36 गेंद नाबाद 63 रन) का अच्छा साथ मिला। दोनों के बीच 65 गेंद पर 144 रन की साझेदारी हुई।

शानदार फॉर्म में अय्यर 

अय्यर पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं। रणजी ट्रॉफी में शतक और दोहरा शतक बनाने वाले अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी शतक जड़ने का कमाल किया और अपनी टीम को चैंपियन बनाया। और अब विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार शतक से करते हुए क्रिकेट जगत में धमाका कर दिया है। 

बता दें कि श्रेयस अय्यर के पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, वनडे में उनकी दावेदारी अभी भी मजबूत है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका में अगस्त में खेला था। 

श्रेयस का इंटरनेशनल करियर 

श्रेयस भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 62 वनडे मैचों में  47.47 की औसत और 101.21 के स्ट्राइक रेट से 2421 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। टेस्ट और वनडे के अलावा अय्यर ने 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 136.13 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। 

Published : 
  • 21 December 2024, 5:24 PM IST