स्वरा भास्कर के हाथ लगी ये दमदार वेब सीरिज.. बनेंगी पुलिस ऑफिसर

स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों और किरदारों से समाज तक एक सकारात्मक संदेश पहुंचाने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अब स्वरा के हाथ में एक ऐसी वेब सीरीज हाथ लगी है कि वह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Updated : 9 December 2018, 3:32 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर सिल्वर स्क्रीन पर पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आयेगी। स्वरा जल्द ही एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे पर बन रही एक वेब सीरीज फ्लेश में वह ये रोल प्ले करती दिखेंगी।

यह भी पढ़ें: जानिये, आखिर ‘जीरो’ फिल्म में काम करके क्यों पछता रही कैटरीना कैफ 

 

स्वरा ने कहा किसी भी बोल्ड, प्रभावशाली और शक्तिशाली प्रोजेक्ट का हिस्सा होना मेरा पैशन रहा है. मैं फ्लेश का हिस्सा बनकर अच्छा महसूस कर रहू हूं। मैं इस शानदार टीम के साथ काम करने को लेकर भी काफी एक्साइटेड हूं।

यह भी पढ़ें: मोनॉकनी में दीपिका पादुकोण का हॉट और सेक्सी फोटोशूट, सोशल मीडिया पर लगाई आग

स्वरा ने कहा मैं अपने करियर में पहली बार एक पुलिस की भूमिका में नजर आउंगी. प्रशंसकों को पहली बार मेरा ये रूप देखने को मिलेगा। यह एक वेब सीरीज है। इसमें ग्लोबल ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में बताया गया है।
 

Published : 
  • 9 December 2018, 3:32 PM IST

Related News

No related posts found.