क्रूज पर दाढ़ी वाला अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर कौन था, साथ में पिस्तौल वाली उसकी माशूका कौन थी? कब होगा इसका राजफाश

डीएन ब्यूरो

क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर उठ रहे सवालों के साथ अब नया विवाद भी गहराने लगा है। बताया जाता है कि समीर वानखेड़े और उनकी टीम द्वारा छापेमारी के वक्त क्रूज पर दाढ़ी वाला एक ड्रग माफिया भी मौजूद था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

क्रोडोलिया क्रूज पर ही चल रही थी ड्रग्स पार्टी (फाइल फोटो)
क्रोडोलिया क्रूज पर ही चल रही थी ड्रग्स पार्टी (फाइल फोटो)


मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोपों का सिलसिला जारी है। आर्यन खान की रिहाई के लिये 25 करोड़ की रिश्वत के गंभीर आरोपों के बाद समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने जिस क्रूज में ड्रग्स को लेकर छापेमारी की, उसी समय उसी क्रूज में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर भी अपनी प्रेमिका के साथ मौजूद था लेकिन समीर वानखेड़े ने उसको छोड़ दिया और केवल आर्यन व कुछ लोगों को ही एक सोची-समझी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: देखिये नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को किस तरह किया एक्सपोज

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर ये नये आरोप लगाये हैं। मलिक का आरोप है कि जिस क्रूज पार्टी से आर्यन खान की गिरफ्तारी बताई गई, उस पार्टी में एक दाढ़ीवाला इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया भी मौजूद था। माफिय़ा के साथ उसकी माशूका भी बंदूक के साथ डांस करते हुए नजर आई थी। लेकिन समीर वानखेड़े ने उनको गिरफ्तार नहीं किया। मलिक का आरोप है कि समीर वानखेड़े का इस ड्रग्स माफिया के साथ संबंध है। 

यह भी पढें: Drugs Case: क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गये समीर वानखेड़े?

एनसीपी नेता नवाब मलिक यहीं नहीं रुके। मलिक का दावा है कि क्रूज में शामल दाढ़ी वाला ड्रग तस्कर दिल्ली की तिहाड़ जेल के अलावा राजस्थान के जेल में भी रह चुका है और वह गोवा में बड़ा ड्रग्स रैकेट चलाता है। 

यह भी पढ़ें: क्या वाकई समीर वानखेड़े ने 25 करोड़ की रिश्वत के लिये रचा था आर्यन की गिरफ्तारी का खेल? क्यों जांच में हो रही ढ़िलाई

नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े से उस इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया की दोस्ती है, इसलिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया और वो खुला घूम रहा है। मलिक की छापेमारी के वक्त की इस क्रूज की सीसीटीवी की जांच करने की मांग उठायी है। 










संबंधित समाचार