Maharashtra: बागी विधायकों को कड़ी सुरक्षा देने पर आदित्य ठाकरे ने की आलोचना

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को एकनाथ शिंदे नीत सरकार पर निशाना साधते हुए बागी विधायकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने पर हमला बोला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 July 2022, 5:34 PM IST
google-preferred

मुंबई:  शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को एकनाथ शिंदे नीत सरकार पर निशाना साधते हुए बागी विधायकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने पर हमला बोला।

शिंदे के समर्थक बागी विधायक आज विशेष बसों के जरिये पास के लग्जरी होटल से विधान भवन परिसर पहुंचे। ठाकरे ने कहा, “हमने मुंबई में ऐसी सुरक्षा पहले नहीं देखी। आप क्यों डरे हुए हैं? क्या कोई भाग जाएगा? इतना डर क्यों है?”

चार दिन पहले बनी, शिवसेना-भाजपा सरकार को चार जुलाई को विधानसभा सत्र के दौरान विश्वास मत का सामना करना है। शिंदे को समर्थन देने वाले शिवसेना के बागी विधायक शनिवार शाम को गोवा से वापस लौटे और उन्हें दक्षिण मुंबई के एक होटल में रखा गया जहां पास में ही विधान भवन स्थित है। (भाषा)

Published : 
  • 3 July 2022, 5:34 PM IST

Related News

No related posts found.