MP: कपड़े उतारकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक महिला द्वारा उसे जलाने और उसके निजी अंगों में मिर्च पाउडर डालने का आरोप लगाने के बाद उसके पड़ोसी, पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 December 2024, 5:23 PM IST
google-preferred

मध्य प्रदेशकथित अपराध 13 दिसंबर की रात की बताई जा रही घटना के तहत करनवास पोलाहा के अंतर्गत एक गांव में किया गया था। चार्ट के अनुसार, वह घर में पढ़ाई कर रही थी, जब रोहित रूहेला नाम का छात्र नेबुलजिरी (भाप की मशीन) दोस्त के साथ उसके घर आया। महिला ने मशीन की डिलीवरी की जैसे ही अंदर गई, रोहित भी कमरे में घुस गया। उसने लाइट बंद कर दी और जमीन पर गिरकर निशान लगाने लगा।

ईसाई समुदाय के अल्पसंख्यकों की लड़ाई
महिला ने बताया कि जब वह आश्रम से भागने की कोशिश कर रही थी, तभी उसकी दादी वहां घुस गई और गेट खटखटाया, जिसके कारण वह घर से भाग गई। लेकिन इसके बाद मस्जिदें और मूर्तियां चली गईं। महिला की चटनी ने सास और प्रियजनों को बुलाया और महिला को किरदार बताया। एक अधिकारी ने कहा, इसके बाद, मुस्लिम समुदाय ने 13 दिसंबर को पीट.आइस स्टेशन की सीमा से पूरी रात टकराए।

बर्बरता की हदें पार
अगली सुबह जब पति घर आया, तो उसने भी महिला को पीटा और परिवार की इज्जत खराब करने का आरोप लगाया. महिला के अनुसार, इसके बाद ससुर ने उसके कपड़े उतार दिए और प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाला और लोहे के गर्म रॉड से उसके शरीर को दाग दिया. वह तड़पती रही, लेकिन ससुरालवालों में से किसी ने भी उस पर दया नहीं दिखाई.

बांध के पास छोड़ा गया
आरोप है कि 14 दिसंबर को गंभीर हालत में महिला को बाइक पर ले जाकर गुना के गोपीसागर बांध के पास फेंक दिया गया। वहां से गुजर रहे एक युवक ने महिला को बेहोशी की हालत में देखा और उसके मायकेवालों को सूचना दी। मायकेवाले मौके पर पहुंचे और महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने दर्ज किया केस
महिला की शिकायत के आधार पर करनवास पुलिस ने सास, ससुर, पति, जेठानी और रोहित रूहेला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत इन पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि, सभी आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने भरोसा दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published : 
  • 21 December 2024, 5:23 PM IST

Advertisement
Advertisement