Mouni Roy Bachelorette Party: गोवा में नागिन मौनी रॉय ने रखी बैचलर पार्टी, सोशल मीडिया पर दिखी गर्ल गैंग की मस्ती

टीवी की नागिन के रूप में फैमस मौनी रॉय बहुत ही जल्दी शादी करने वाली है, इसी बीच गोवा से उनकी बैचलर पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट पर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2021, 6:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी की चर्चा को लेकर काफी सुर्खियां बटौर रही है। जल्दी ही मौनी रॉय अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी करने वाली है। शादी की खबरों के बीच मौनी रॉय ने गोवा में अपनी दोस्तों के साथ बेचलर पार्टी एंजॉय करती दिखाई दे रही है। इस पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

इन तस्वीरों में मौनी और उनकी गर्ल गैंग एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रही है। सभी हसीनाओं ने ब्लैक कलर का बाथरॉब पहना हुआ है। तस्वीर में मौनी की एक दोस्त के हाथ में 'चलो शादी करते हैं....' 'Bride to Be' प्लेकार्ड्स दिखाई दे रहा है। मौनी रॉय की बैचलर पार्टी की ये तस्वीरें एक्टर आश्का गोराडिया ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आश्का ने कैप्शन में लिखा, "शानदार महिलाओं के साथ बिताए बेहद शानदार पल, Monobinaaa @mouniroy की खुश‍ियों का जश्न मना रहे है, बहुत सारा प्यार तुम्हारे लिए है।"