Sukha Duneke: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा में हत्या, जानिये उसकी पूरी क्राइम कुंडली

पंजाब के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की अज्ञात लोगों ने कनाडा के विनिपेग शहर में हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 September 2023, 1:58 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़/नयी दिल्ली: पंजाब के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की अज्ञात लोगों ने कनाडा के विनिपेग शहर में हत्या कर दी।

सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा,‘‘ इसे गैंग के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम माना जा रहा है।’’

सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती सहित कम से कम 18 मामले थे। उसकी हत्या कनाडा समयानुसार बुधवार रात में हुई।

दुनेके पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव से था और वह दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था।

No related posts found.