

रुस के विदेश मंत्रालय के यूरोपियन विभाग के पहले निदेशक एलेक्सी पारामोनोव ने कहा है कि रुस फ्रांस के साथ विदेश मंत्री स्तर पर बातचीत के खिलाफ नहीं है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मॉस्को: रुस के विदेश मंत्रालय के यूरोपियन विभाग के पहले निदेशक एलेक्सी पारामोनोव ने कहा है कि रुस फ्रांस के साथ विदेश मंत्री स्तर पर बातचीत के खिलाफ नहीं है लेकिन पेरिस समझता है कि यूरोप में सुरक्षा प्रणाली को बनाना मॉस्को के बिना संभव नहीं है।
पारामोनोव ने कहा कि पेरिस पहले ही महसूस कर चुका है यूरोपीय सुरक्षा वास्तुकला में नयी वास्तविकता को रुस के बिना बनाना असंभव है। उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैंक्रों ने भी इसकी पुष्टि की है (वार्ता)
No related posts found.