मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना के कोतवाली थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने आगरा के सर्राफा व्यवसायी पिता-पुत्र को लूटने के इरादे से गोली मारकर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें: आज नहीं होगी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा', जानिये वजह
घायल व्यवसायियों ने उनका डटकर मुकाबला किया और एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कल शाम दोनों पिता पुत्र मुरैना से चांदी लेकर आगरा लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दोनों बदमाशों ने लूट के इरादे से उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया।
लेकिन पिता और पुत्र ने उनका लूट का इरादा असफल करते हुए एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनो घायल पिता-पुत्र को पहले मुरैना के जिला अस्पताल में भर्ती किया परन्तु स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें उचित उपचार के लिये ग्वालियर रेफर कर दिया है।
एक बदमाश मौका पाकर बाइक से फरार ही गया है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में शहर की नाकाबंदी कर दी है। (वार्ता)