नासिक में बदमाशों ने दोपहिया वाहनों में आग लगाई, 11 गाड़ियों में तोड़फोड़ की
महाराष्ट्र के नासिक जिले में दो अज्ञात व्यक्तियों ने चार दोपहिया वाहनों को कथित रूप से आग लगा दी तथा 11 अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में दो अज्ञात व्यक्तियों ने चार दोपहिया वाहनों को कथित रूप से आग लगा दी तथा 11 अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार मध्य रात्रि के बाद एक बजे नासिक रोड उपनगर के मथुरा चौक इलाके में उस वक्त घटित हुई जब एक रिहायशी इमारत में खड़े कुछ दोपहिया वाहनों को अज्ञात व्यक्तियों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: नासिक जिले में नर बलि अनुष्ठान में नौ वर्षीय बच्चे की हत्या, चार गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि दोनों व्यक्तियों ने हंसिया लहराते हुए इलाके में खड़ी 11 अन्य गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें एक टैम्पो भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वहां से गुजर रही गाड़ियों पर भी हमला किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
अधिकारी ने कहा कि पूरी घटना आवासीय भवन में लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे में कैद हो गयी।
यह भी पढ़ें |
नासिक टोल प्लाजा पर मनसे कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, जानिये क्या है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि उपनगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।