Crime in UP: बदमाशों ने युवक से लूटी बाइक, तभी हुआ कुछ ऐसा की बाइक छोड़ हुए फरार..

शुक्रवार की रात को कुछ बदमाशों ने एक युवक से बाइक लूटने की कोशिश की। उसी समय मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें बाइक रास्ते में ही छोड़ पर भागना पड़ा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2020, 6:06 PM IST

महराजगंजः  शुक्रवार को शाम 7:30 के करीब कुछ बदमाशों ने एक युवक से बाइक लूटने की कोशिश की। तभी उस समय वहां एक और गाड़ी आ गई और उन्हें मौके पर से भागन पड़ा।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र के अड्डा पुलिस चौकी के अन्तर्गत बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। बदमाश सरेआम किसी को भी रास्ते में रोककर घटना को अंजाम दे रहे हैं। मुडली निवासी विकास यादव शुक्रवार शाम अपने बाइक से नईकोट से अपने घर जा रहा था बीच रास्ते में डूडी पुल से भैसहिया की तरफ जाने पर बीच रास्ते में खड़े तीन बदमाशों ने बाइक को रुकवा लिया और बाइक लूटने का प्रयास करने लगे।

यह भी पढ़ेंः पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली

तभी अचानक उसी रास्ते पर एक चार पहिया वाहन आ गई। जिससे बाइक सवार बदमाश भाग गए, और विकास कि बाइक बच गई। लेकिन बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया। डूडी पुल पर इस तरह के कई बाइक लूटने के वारदात हो चुके है। पीड़ित ने अड्डा पुलिस चौकी पर तहरीर दी है।

Published : 
  • 21 March 2020, 6:06 PM IST