Crime in UP: जौनपुर कोर्ट के बाहर पेशी पर आये दो हत्‍यारोपियों पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

डीएन ब्यूरो

जौनपुर जिले की दीवानी अदालत में पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए लाए गए हत्या के दो आरोपियों पर मंगलवार को बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर उनकी हत्या का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कैदियों की हत्या का प्रयास
कैदियों की हत्या का प्रयास


जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले की दीवानी अदालत में पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए लाए गए हत्या के दो आरोपियों पर मंगलवार को बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर उनकी हत्या का प्रयास किया। 

पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार गौतम ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में पेशी के लिए पुलिस हत्‍यारोपी मिथिलेश गिरी और सूर्यप्रकाश राय को लेकर जा रही थी, तभी अदालत परिसर में ही दो बदमाशों ने अचानक उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा चलाई गयी गोली दोनों हत्यारोपियों में एक के पीठ में जबकि दूसरे के बांह में लगी, दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

गौतम ने बताया कि छह मई, 2022 को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार में हुई पहलवान बादल यादव की हत्या में आरोपी मिथिलेश गिरी ग्राम सरैया तथा सूर्यप्रकाश राय ग्राम कबिरुद्दीनपुर जिला जेल में निरूद्ध थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान गोली की आवाज सुनकर आसपास खड़े अधिवक्ताओं ने बदमाशों को घेर लिया। इसमें एक बदमाश श्रवण कुमार यादव निवासी धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर को अधिवक्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

घटना में शामिल अन्य बदमाश फ़रार हो गए हैं, जिन्हें पुलिस तलाश रही है।

गौरतलब है कि प्रयागराज में 15 अप्रैल की रात को पुलिस अभिरक्षा में गैंगस्‍टर से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके पूर्व विधायक भाई अशरफ पर मीडियाकर्मी बनकर आये तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्‍या कर दी थी। पुलिस ने मौके पर तीनों बदमाशों को दबोच लिया था। ठीक एक माह बाद जौनपुर में प्रयागराज की तर्ज पर ही हुई इस घटना से कचहरी में दहशत फैल गयी है।










संबंधित समाचार