

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की सरसावा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी और नशीले पदार्थ की तस्करी में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की सरसावा थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी और नशीले पदार्थ की तस्करी में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाश को पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया, “सरसावा पुलिस सोमवार रात गोविंदपुर के सामने राजमार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान उसने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। लेकिन बदमाश पुलिस पर गोलीबारी करते हुए भागने लगे।”
जैन के मुताबिक, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण मोटरसाइकिल से गिर गया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान समसपुर गांव के रहने वाले नासिर के रूप मे हुई है। पुलिस ने मामले में सरसावा थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जैन के अनुसार, नासिर एक वांछित बदमाश है, जिसके खिलाफ सहारनपुर और हरियाणा के विभिन्न थानों में 18 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल नासिर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उसके पास से चोरी की एक बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
No related posts found.